दिल्ली में डब्ल्यूएचओ के भवन का निर्माण कर रही कंपनी को धूल नियंत्रण के उल्लंघन पर नोटिस

By भाषा | Updated: October 13, 2021 21:33 IST2021-10-13T21:33:11+5:302021-10-13T21:33:11+5:30

Notice to the company building the WHO building in Delhi for violation of dust control | दिल्ली में डब्ल्यूएचओ के भवन का निर्माण कर रही कंपनी को धूल नियंत्रण के उल्लंघन पर नोटिस

दिल्ली में डब्ल्यूएचओ के भवन का निर्माण कर रही कंपनी को धूल नियंत्रण के उल्लंघन पर नोटिस

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर दिल्ली में महात्मा गांधी मार्ग पर बन रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की इमारत का निर्माण कर रही एजेंसी को बुधवार को नोटिस जारी किया गया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के औचक निरीक्षण में पाया गया था कि वहां धूल नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘निर्माण स्थल पर अधिकतर नियमों का पालन किया जा रहा है लेकिन रेत को खुले में रखा गया है और मजदूरों को मास्क नहीं दिये गये।’’

उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर कहा गया है कि दो दिन में सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाए, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार के धूल नियंत्रण अभियान के तहत अब तक 522 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया है और इनमें से 165 पर धूल नियंत्रण के उपायों का उल्लंघन करने के लिए 53.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to the company building the WHO building in Delhi for violation of dust control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे