मशहूर लावणी कलाकार सुरेखा पुनेकर राकांपा में शामिल

By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:21 IST2021-09-16T19:21:57+5:302021-09-16T19:21:57+5:30

Noted Lavani artist Surekha Punekar joins NCP | मशहूर लावणी कलाकार सुरेखा पुनेकर राकांपा में शामिल

मशहूर लावणी कलाकार सुरेखा पुनेकर राकांपा में शामिल

मुंबई, 16 सितंबर मशहूर लावणी कलाकार सुरेखा पुनेकर बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गयीं।

राकांपा में शामिल होने के बाद पुनेकर ने कहा कि वह लोगों की सेवा एवं महिलाओं के मुद्दों का समाधान करना चाहती हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ बिना किसी शर्त के मैं पार्टी में शामिल हुई हूं।’’

भाजपा नेता प्रवीण डारेकर ने मंगलवार को यह कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि राकांपा ऐसी पार्टी है जो ‘ किसी भी लिपे-पुते चेहरे को चूम लेगी।’’

इस टिप्पणी पर पुनेकर ने कहा कि यह महिलाओं का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘ हर महिला मेकअप करती है । यह (बयान) महिलाओं का अपमान है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’’

पुनेकर के अलावा गायिका देवयानी बेंद्रे भी राकांपा से जुड़ गयी हैं ।

इस मौके पर पवार ने कहा कि राज्य में हमेशा ही लोक कला और कलाकारों को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा , ‘‘जिस तरह राकांपा सभी जातियों एवं धर्मों के लोगों को अपने से जोड़ती है, उसी तरह पार्टी में सभी पेशों/व्यावसायों के लोग भी हैं। ’’

राकांपा, शिवसेना एवं कांग्रेस के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सत्तासीन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noted Lavani artist Surekha Punekar joins NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे