Nota Lok Sabha Election Results 2024: इंदौर में ‘नोटा’ ने रिकॉर्ड बनाया, गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, अभी तक 94244 वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2024 11:34 IST2024-06-04T11:33:25+5:302024-06-04T11:34:56+5:30

Nota Lok Sabha Election Results 2024: उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘नोटा’ के बटन को सितंबर 2013 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में शामिल किया गया था।

Nota Lok Sabha Election Results 2024 NOTA record in Indore broke previous record of Gopalganj, 94244 votes so far | Nota Lok Sabha Election Results 2024: इंदौर में ‘नोटा’ ने रिकॉर्ड बनाया, गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, अभी तक 94244 वोट

file photo

Highlightsकुल 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी टक्कर है। ‘नोटा’ का बटन दबाकर भाजपा को सबक सिखाएं। कुल मतों में से करीब पांच प्रतिशत वोट ‘नोटा’ के खाते में गए थे।

Nota Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘नोटा’(उपरोक्त में से कोई नहीं) ने बिहार के गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 51,864 वोट हासिल कर लिए हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘नोटा’ को बिहार की गोपालगंज सीट पर सर्वाधिक वोट मिले थे। तब इस क्षेत्र के 51,660 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना था और कुल मतों में से करीब पांच प्रतिशत वोट ‘नोटा’ के खाते में गए थे। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘नोटा’ के बटन को सितंबर 2013 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में शामिल किया गया था।

निवर्तमान सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार शंकर लालवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय सोलंकी से 2,81,924 वोट से आगे हैं। लालवानी इस सीट पर रिकॉर्ड जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं जहां कुल 14 उम्मीदवारों के बीच चुनावी टक्कर है।

इंदौर में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और वह इसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। नतीजतन इस सीट के 72 साल के इतिहास में कांग्रेस पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने स्थानीय मतदाताओं से अपील की कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर ‘नोटा’ का बटन दबाकर भाजपा को सबक सिखाएं। 

Web Title: Nota Lok Sabha Election Results 2024 NOTA record in Indore broke previous record of Gopalganj, 94244 votes so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे