कार्यवाहक महापौर के चालक से मारपीट की घटना नहीं: पुलिस
By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:49 IST2021-06-26T18:49:00+5:302021-06-26T18:49:00+5:30

कार्यवाहक महापौर के चालक से मारपीट की घटना नहीं: पुलिस
जयपुर, 26 जून जयपुर पुलिस ने शनिवार को कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई के कार चालक से मारपीट या उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की कोई घटना नहीं हुई है।
पुलिस का यह बयान उन मीडिया रपटों के बीच आया जिनके अनुसार शनिवार को कुछ लोगों ने महापौर के चालक से मारपीट की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की।
पुलिस के बयान के अनुसार महापौर के घर के पास ही मोटरसाइकिल व स्कूटी वाले का आपस में विवाद हो गया था और इसमें मोटरसाइकिल सवार शैतान उर्फ राहुल भाग रहा था तो महापौर के चालक ने उसे पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस एवं चश्मदीद लोगों ने चालक से किसी तरह की मारपीट या तोड़फोड़ से इनकार किया है।
वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस कथित घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।