लाइव न्यूज़ :

शिंदे सरकार में एक भी महिला मंत्री नहीं, देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, "अगले विस्तार में देंगे जगह'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 9, 2022 20:20 IST

महाराष्ट्र में आज शिंदे सरकार का विस्तार हुआ लेकिन मंत्रीमंडल में किसी भी महिला को मंत्री न बनाये जाने पर सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देशिंदे सरकार के बहु प्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार में नहीं मिली महिला विधायकों को जगह किसी भी महिला विधायक को मंत्री न बनाये जाने पर शिंदे सरकार की तीखी आलोचना हो रही हैडिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा हमारी सरकार महिलाओं को अगले विस्तार में जगह देगी

मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार के बहु प्रतिक्षित मंत्रिमंडल का आज विस्तार तो हो गया, लेकिन सरकार में किसी भी महिला विधायक को मंत्री न बनाये जाने पर सरकार की तीखी आलोचना हो रही है। सरकार गठन के बाद 40 दिनों तक चले भारी उठा-पटक के बाद हुए इस मंत्रीमंडल में किसी भी महिला को मंत्री न बनाये जाने के मामले में सफाई पेश करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा सरकार महिलाओं को अगले विस्तार में जगह देगी और निश्चित तौर पर हमारी सरकार में महिला विधायकों को उनका हक मिलकर रहेगा।

इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में अपने मंत्रिमंडल में 18 नए सदस्यों को शामिल किया। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भव्य समारोह में शिवसेना बागी समूह के नौ और भाजपा के नौ सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मौजूदा समय में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और 18 अन्य मंत्रियों को मिलाकर मंत्रीमंडल में मंत्रियों की संख्या 20 पर पहुंच गई है।

लेकिन जब विधायकों के मंत्री पद का शपथ समारोह समाप्त हुआ तो सरकार की आलोचना होने लगी कि इस सरकार में एक भी महिला नहीं है। इस आलोचना का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा, "अगले कैबिनेट विस्तार में निश्चित रूप से महिलाएं होंगी। लोग पहले कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी के लिए आलोचना कर रहे थे और अब वो इसे मुद्दा बना रहे हैं, तो जो लोग इसके लिए हमारी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें कुछ दिनों में खामोश करा दिया जाएगा।"

भाजपा नेता फड़नवीस ने कहा, "आलोचना करने वाले भूल गये कि जब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नवंबर 2019 में महाविकास अघाड़ी सरकार बनाई थी तो उसमें भी किसी महिला को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया था लेकिन उस समय तो किसी ने उस सरकार की आलोचना नहीं की थी।"

उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे ने नवंबर 2019 में कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से पांच मंत्रियों के साथ सरकार बनाई थी और उसमें एक भी महिला सदस्य नहीं थी। उस मंत्रिपरिषद में भी महिलाओं को बाद में शामिल किया गया था।

महिलाओं को शामिल करने वाले विवाद के अलावा शिंदे गुट के विधायक संजय राठौड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर फड़नवीस ने कहा कि इस संबंध में मुझे टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस विषय पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं।

शिंदे गुट के विधायक संजय राठौड़ का अतीत विवादित रहा है। राठौड़ जब उद्धव ठाकरे के नेतत्व में बनी महाविकास अघाड़ी सरकार में वन मंत्री थे। तब पिछले साल उन पर पुणे की एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस कारण ठाकरे सरकार से राठौड़ को इस्तीफा भी देना पड़ा था।

जब राठौड़ को मंत्री बनाये जाने के संबंध में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चूंकि उद्धव सरकार उस मामले में राठौड़ को पहले ही "क्लीन चिट" दे दी थी। इसलिए लिए उनका नाम इस कैबिनेट में शामिल किया गया है।

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसएकनाथ शिंदेमुंबईउद्धव ठाकरेBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की