COVID-19: कोरोना का असर खत्म! बेंगलुरु में पिछले तीन दिनों से नहीं हुई कोविड से एक भी मौत

By रुस्तम राणा | Published: April 4, 2022 04:35 PM2022-04-04T16:35:24+5:302022-04-04T17:00:23+5:30

ताजा जानकारी के अनुसार, राजधानी बेंगलुरु में बीते तीन दिनों से कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Not a single case of Covid-19 came in Bengaluru for the last three days | COVID-19: कोरोना का असर खत्म! बेंगलुरु में पिछले तीन दिनों से नहीं हुई कोविड से एक भी मौत

COVID-19: कोरोना का असर खत्म! बेंगलुरु में पिछले तीन दिनों से नहीं हुई कोविड से एक भी मौत

Highlights बेंगलुरु में बीते तीन दिनों से नहीं हुई कोरोना से एक भी मौतबीते 24 घंटे में राज्य के 28 जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं हुआ दर्ज

बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस का असर अब काफी कम हो गया है। तमाम राज्यों ने कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है। कर्नाटक राज्य में कोविड-10 का असर खत्म होता दिख रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, राजधानी बेंगलुरु में बीते तीन दिनों से कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जो कि बहुत अच्छे संकेत हैं। राज्य के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने पर से भी प्रतिबंध को भी हटा दिया है। इससे पहले यहां सार्वजनिक जगहों पर मास्क पनना जरूरी था। 

बीते रविवार को राज्य के हेल्थ और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य के 28 जिलों में बीते 24 घंटों में कोविड-19 का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अब हालात पहले की तरह नॉर्मल हो चुके हैं। अब यहां पब, बार, होटल्स, रेस्टोरेंट अपनी फुल कैपसिटी में चल रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने की छूट भी दे दी है।  ऐसा पहली बार हुआ है कि बीते शुक्रवार से यहां कोरोना की तीसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुई है। 

बीते 24 घंटे में बेंगलुरु में कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 39.45 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए, जबकि 4054 लोगों ने अपनी जान कोविड19 से गंवाई है और 39.04 लाख लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए।

Web Title: Not a single case of Covid-19 came in Bengaluru for the last three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे