पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूह बांग्लादेश में रह रहे हैं, लेकिन वहां से संचालित नहीं हो रहे : बीएसएफ

By भाषा | Published: November 30, 2021 06:34 PM2021-11-30T18:34:19+5:302021-11-30T18:34:19+5:30

Northeast militant groups living in Bangladesh but not operating from there: BSF | पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूह बांग्लादेश में रह रहे हैं, लेकिन वहां से संचालित नहीं हो रहे : बीएसएफ

पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूह बांग्लादेश में रह रहे हैं, लेकिन वहां से संचालित नहीं हो रहे : बीएसएफ

शिलांग,30 नवंबर पूर्वोत्तर क्षेत्र के उग्रवादी समूह अब भी बांग्लादेश के इलाकों में घूम रहे हैं, लेकिन उस देश से सीधे तौर पर संचालित नहीं हो रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ मेघालय फ्रंटियर, प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर डी. हॉकिप ने शिलांग में कहा कि उन समूहों के वहां शिविर नहीं हैं और उनके सदस्य या तो अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं या उन्हें उनसे सहानुभूति रखने वालों ने पनाह दे रखी है।

उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी हॉकिप ने कहा, ‘‘प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि भारतीय उग्रवादी समूह अब भी बांग्लादेश के चटगांव हिल इलाके में और मेघालय की सीमा से लगे क्षेत्रों में घूम रहे हैं। हालांकि, वे सीधे तौर पर वहां से संचालित नहीं हो रहे हैं। ’’

इन समूहों में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी), हनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) और उल्फा के डी. राजखोवा नीत समूह का शेष हिस्सा शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast militant groups living in Bangladesh but not operating from there: BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे