Noida Traffic Advisory: दशहरा-दुर्गा पूजा पर नोएडा के ये रास्ते रहेंगे बंद, निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

By अंजली चौहान | Updated: October 9, 2024 10:38 IST2024-10-09T10:16:12+5:302024-10-09T10:38:20+5:30

Noida Traffic Advisory: नोएडा पुलिस ने दशहरा-विजयादशमी 2024 समारोह के लिए यातायात सलाह जारी की है। प्रमुख आयोजन स्थलों के आसपास सड़क बंद और मार्ग परिवर्तन लागू किया जाएगा।

Noida Traffic Advisory These roads of Noida will remain closed on Dussehra-Durga Puja read the police advisory before leaving | Noida Traffic Advisory: दशहरा-दुर्गा पूजा पर नोएडा के ये रास्ते रहेंगे बंद, निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: दशहरा-दुर्गा पूजा पर नोएडा के ये रास्ते रहेंगे बंद, निकलने से पहले पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: त्योहारी सीजन में प्रशासन से लेकर आम जनता सभी की खास तैयारियां रहती है। लोग जहां भक्ति भाव में डूब कर त्योहार का जश्न मनाते हैं वहीं, प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता की सुविधा का पूरा ख्याल रखे ताकि त्योहार में कोई खलल न पड़े। चूंकि इस समय नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा की धूम पूरे देश में है ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली से सटे नोएडा में दशहरा और नवरात्रि को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

नोएडा पुलिस ने 11 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक होने वाले दशहरा समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी किया है। परामर्श में कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुचारू प्रवाह और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सड़कों को बंद करने और मोड़ने की रूपरेखा दी गई है।

परामर्श के अनुसार, 11 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से 12 अक्टूबर को समारोह के समापन तक, सेक्टर-21 स्टेडियम और सेक्टर-62 में रामलीला मैदान सहित प्रमुख आयोजन स्थलों के आसपास की प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस ने व्यवधान से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सिफारिश की है। परामर्श में कहा गया है, "आम जनता को सूचित किया जाता है कि 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 14:00 बजे से 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा कार्यक्रमों के समापन तक, नोएडा में सेक्टर-21 स्टेडियम, सेक्टर-62 में रामलीला मैदान और कई अन्य स्थानों के आसपास यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य समारोह के दौरान यातायात प्रवाह को प्रबंधित करना और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।"

इसके अतिरिक्त, यातायात प्रबंधन योजना के तहत रामलीला मैदान और विभिन्न आयोजन स्थलों की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

इन रास्तों पर जाने की मनाही

नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में रामलीला के मद्देनजर निम्नलिखित सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा:

सेक्टर 12-22-56 से स्टेडियम चौक तक।

सेक्टर 10-21 से यू-टर्न लेकर सेक्टर 12-2256 तिराहे से स्टेडियम की ओर।

सेक्टर 8-10-11-12 से मंडी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक तक।

सेक्टर 31-25 से सेक्टर 21-25 से मंडी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक तक।

मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12-22 चौक तक और स्टेडियम की ओर।

कोस्ट गार्ड तिराहे से एनएच-24 होते हुए सेक्टर 12-22 चौक तक।

सेक्टर 20-21-25-26 से मंडी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक की ओर।

सेक्टर 22-23-24 से मंडी मॉल चौक होते हुए स्टेडियम चौक तक।

ट्रैफिक डायवर्जन

रजनीगंधा चौक से सेक्टर 12-22-56 तिराहे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 10-21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी, गिझोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर 12-22-56 तिराहे से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 57 चौक, गिझोड़ चौक और सेक्टर 31-25 चौक से अपने गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर 12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 12-22-56 तिराहे से मेट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8-10-11-12 चौक से हरौला/झुंडपुरा चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

डीएम चौक और जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडोब/रिलायंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को जलवायु विहार चौक, निठारी, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी और गिझोड़ चौक से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

सेक्टर 54 तिराहे से जलवायु विहार चौक होते हुए एडोब/रिलायंस चौक की ओर जाने वाले यातायात को गिझोड़ चौक, सेक्टर 31-25 चौक और निठारी से होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। 

सेक्टर-62 में रामलीला के लिए यातायात व्यवस्था: निम्नलिखित सड़कों पर आवश्यकतानुसार यातायात प्रतिबंध या डायवर्जन रहेगा: सेक्टर-62 चौकी से वैल्यू बाजार और फोर्टिस अस्पताल की ओर: अगर आवश्यक हो तो सेक्टर-62 चौकी से वैल्यू बाजार और फोर्टिस अस्पताल की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन सेक्टर-59 तिराहे (पूर्व में मामूरा चौक) से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। 

वैल्यू बाजार, सेक्टर-62 तिराहे से सेक्टर-62 चौकी की ओर: यदि आवश्यक हो, वैल्यू बाजार, सेक्टर-62 तिराहे से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन सेक्टर-59 तिराहे (पूर्व में मामूरा चौक) से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

सी-डैक सी-32 कंपनी से पीएमओ की ओर: यदि आवश्यक हो, सी-डैक सी-32 कंपनी से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी से आगे जा सकते हैं।

पीएमओ से सी-डैक सी-32 कंपनी की ओर: यदि आवश्यक हो, पीएमओ से सी-डैक सी-32 कंपनी की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी से आगे जा सकते हैं।

स्टेडियम और रामलीला मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी मॉल और मेट्रो अस्पताल के पास निर्धारित खाली स्थानों पर पार्क किया जाएगा।

दशहरा के अलावा, परामर्श में विजयदशमी के लिए मूर्ति विसर्जन के लिए यातायात व्यवस्था को भी संबोधित किया गया है। 12 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से, विशेष जुलूस, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और लोकप्रिय स्थलों पर कार्यक्रमों की तैयारियों के तहत कई प्रमुख मार्ग प्रभावित होंगे।

कालिंदी बॉर्डर के माध्यम से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी/चिल्ला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

सेक्टर 37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

सूरजपुर से कुलेशरा की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात बिसरख गोल चक्कर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

फेज-2 से हिंडन नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेज-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सोरखा, बिसरख होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात बिसरख से सोरखा से पर्थला होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोल चक्कर से सोरखा की ओर मोड़ दिया जाएगा। यह यातायात सोरखा बिसरख होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।

इसके अतिरिक्त, नवरात्रि उत्सव में भाग लेने वाले नागरिकों के वाहनों को सुरक्षित रूप से पार्क करने के लिए चुनिंदा क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। किसी भी आपात स्थिति के लिए, नोएडा पुलिस ने जनता की सहायता के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन (9971009001) स्थापित की है।

नोएडा पुलिस ने लोगों से इन दिनों में किसी भी असुविधा से बचने के लिए यातायात दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। परामर्श में यह भी कहा गया है कि प्रमुख मार्गों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय बाजार बंद रहेंगे। यातायात को सुचारू बनाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण चौराहों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

Web Title: Noida Traffic Advisory These roads of Noida will remain closed on Dussehra-Durga Puja read the police advisory before leaving

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे