नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: March 13, 2021 12:55 IST2021-03-13T12:55:52+5:302021-03-13T12:55:52+5:30

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये
नोएडा, 13 मार्च उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 17 मरीज सामने आये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 25664 हो गयी है ।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद जिले में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 25489 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 84 मरीज उपचाराधीन हैं । उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।