हथियार दिखा, युवक से एटीएम छीना, पिन नंबर पूछ 23 हजार निकाले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2019 01:26 PM2019-05-08T13:26:17+5:302019-05-08T13:26:17+5:30

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अजय अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि प्रमोद कुमार नामक युवक ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

noida Man loses Rs 23,000 in ATM fraud. | हथियार दिखा, युवक से एटीएम छीना, पिन नंबर पूछ 23 हजार निकाले

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने हथियार दिखा कर एक युवक से उसका एटीएम कार्ड छीना

Highlightsप्रमोद की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बुधवार सुबह घटना की शिकायत दर्ज कराई।

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने हथियार दिखा कर एक युवक से उसका एटीएम कार्ड छीना और उसका पिन नंबर पूछ कर बाद में 23 हजार रुपये निकाल लिए। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अजय अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि प्रमोद कुमार नामक युवक ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया है कि वह पांच मई की रात को सेक्टर 51 के पास लगे एटीएम से रुपये निकलवाने गया था। तभी कार से दो युवक वहां आए। हथियार दिखा कर उन्होंने युवक का एटीएम कार्ड छीना और उसका पिन कोड पूछा। बाद में उन बदमाशों ने प्रमोद के खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए।

प्रमोद की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अग्रवाल ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सेक्टर 76 के पास से बीती रात को बाइक सवार बदमाशों ने अखिलेश कुमार नामक व्यक्ति से उसका मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बुधवार सुबह घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: noida Man loses Rs 23,000 in ATM fraud.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे