नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में दर्दनाक घटना, कुत्ते के काटने से 7 महीने के बच्चे की मौत, जख्म ऐसा कि आंत बाहर आ गई

By विनीत कुमार | Published: October 18, 2022 10:02 AM2022-10-18T10:02:03+5:302022-10-18T10:08:21+5:30

दिल्ली से सटे नोएडा में एक दर्दनाक घटना हुई है। कुत्ते के काटने से 7 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

Noida housing society dog bite incident Infant mauled to death in sector 100 | नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में दर्दनाक घटना, कुत्ते के काटने से 7 महीने के बच्चे की मौत, जख्म ऐसा कि आंत बाहर आ गई

नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सोसायटी में आवारा कुत्ते के काटने से सात महीने के बच्चे की मौत हो गई। घटना सोमवार की है। कुत्ते के हमले के बाद बच्चे को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हमला ऐसा था कि इसमें बच्चे की आंत को कुत्ते ने बाहर खींच लिया था। इसके बाद आननफानन में बच्चे को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही उसका ऑपरेशन भी किया गया जो असफल साबित हुआ।

बच्चे की अस्पताल में मंगलवार सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये बच्चा एक मजदूर का था जो किसी निर्माण कार्य के सिलसिले में सोसायटी में था। इससे पहले पूरी रात बच्चे की हालत नाजुक बनी रही और वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ता रहा। ये पूरी घटना नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड (Lotus Boulevard) की है। घटना के बीच सोसायटी के नाराज लोग एकत्र हो गए और नोएडा प्राधिकरण से मामले में कार्रवाई की मांग की।

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सोसायटी के एक निवासी का हवाला देते हुए बताया है कि सोसायटी के बेसमेंट में कई आवारा कुत्ते रहते हैं। उन्हें सोसायटी के अंदर भी कुछ लोगों द्वारा खिलाया जाता है।
इस निवासी ने आगे बताया कि सोसायटी में एक निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण मजदूर अपने 7 महीने के बच्चे के साथ वहां था।

उसने कहा, 'सोसायटी में आवारा कुत्ते द्वारा किसी पर हमले की ये पहली घटना नहीं है। ऐसा हर 3-4 महीने में होता है। हमने इस बारे में नोएडा प्राधिकरण और एएओ को भी शिकायत की है, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।' फिलहाल नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida housing society dog bite incident Infant mauled to death in sector 100

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे