नोएडा: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: December 17, 2021 00:43 IST2021-12-17T00:43:37+5:302021-12-17T00:43:37+5:30

नोएडा: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
नोएडा (उप्र), 16 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की बृहस्पतिवार रात को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह खेत पर गए थे।
पुलिस के अनुसार, गिरधरपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक मुख्य गवाह थे। पुलिस को शक है कि न्यायालय में गवाही ना हो इस वजह से बुजुर्ग की हत्या की गई है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंद्र ने बताया कि गिरधरपुर गांव में रहने वाले प्रेम (85) बृहस्पतिवार रात को अपने खेत पर गए हुए थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने कई लोगों को नामित करते हुए थाने में शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।