नोएडा (उप्र), 22 नवंबर जनपद गौतम बुद्ध नगर में फेस-2 थानाक्षेत्र के सेक्टर-122 के पास सोमवार देर रात एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचायी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर-122 के सामने सर्विस रोड पर राजीव तिवारी की वैगनआर कार में अचानक आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि जब तक दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे कार पूरी तरह से जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि राजीव तिवारी ने कार से कूदकर अपनी जान बचायी। तिवारी ग्रेटर नोएडा में सेक्टर-तीन के पंचमुखी अपार्टमेंट के रहने वाले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।