उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 18 अप्रैल तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:08 PM2021-04-12T20:08:00+5:302021-04-12T20:08:00+5:30

Nocturnal corona curfew implemented in Shravasti, Uttar Pradesh till April 18 | उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 18 अप्रैल तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 18 अप्रैल तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू

श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश), 12 अप्रैल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर श्रावस्ती प्रशासन ने जिले में आगामी 18 अप्रैल तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है।

श्रावस्ती के जिलाधिकारी टी.के. शिबू ने बताया कि जिले में आगामी 18 अप्रैल तक रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक तत्काल प्रभाव से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप अनुमन्य वर्गों व क्षेत्रों के लिए आवागमन की छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस, सुरक्षा बल, चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोगों कथा अन्य आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी। इन व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू के दौरान अपना वैध परिचय पत्र दिखाना होगा।

गौरतलब है कि मात्र पांच ब्लाक वाले श्रावस्ती में रविवार तक कोविड-19 के 71 मरीज उपचाराधीन थे।

बौद्ध तीर्थ स्थल होने के चलते श्रावस्ती जिले की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासी अहमियत है। देश विदेश से बडी संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी यहां बौद्ध मंदिरों में दर्शन करने आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nocturnal corona curfew implemented in Shravasti, Uttar Pradesh till April 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे