किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा : रैना

By भाषा | Updated: October 17, 2021 22:50 IST2021-10-17T22:50:01+5:302021-10-17T22:50:01+5:30

No terrorist will be spared: Raina | किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा : रैना

किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा : रैना

जम्मू, 17 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना ने कश्मीर घाटी में चार बाहरी मजदूरों की हत्या की रविवार को निंदा की और कहा कि किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त कराया जाएगा।

पिछले 24 घंटे में श्रीनगर, पुलवामा और कुलगाम जिलों में तीन अलग-अलग हमलों में बिहार के तीन और उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस बीच, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुलगाम जिले में हुई आतंकवादी घटना पर कहा कि सुरक्षा बल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

वहीं, रैना ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अपनी आजीविका के लिए कश्मीर आने वाले मजदूरों की कायरता के साथ हत्या करने का एक बार फिर से जघन्य अपराध किया है। गरीब मजदूरों को निशाना बनाने की साजिश पाकिस्तान ने लोगों के बीच भय पैदा करने के लिए रची।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें मानवता के खिलाफ अपने अपराध की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No terrorist will be spared: Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे