नगालैंड में नहीं मिलेगी छूट, प्रार्थना स्थल, होटल बंद रहेंगे

By भाषा | Published: June 8, 2020 02:07 AM2020-06-08T02:07:36+5:302020-06-08T02:07:36+5:30

नगालैंड में मई के अंत तक कोरोना वायरस के मामले नहीं मिले थे लेकिन देश के दूसरे हिस्सों से उसके निवासियों के लौटने के बाद यहां मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में 25 मई तक तीन मामले थे, वहीं सात जून को इनकी संख्या बढ़कर 118 पहुंच चुकी थी। 110 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग ठीक हो चुके हैं।

No relaxation will be available in Nagaland, places of prayer, hotels will remain closed | नगालैंड में नहीं मिलेगी छूट, प्रार्थना स्थल, होटल बंद रहेंगे

नगालैंड के मुख्य सचिव द्वारा चार मई को लॉकडाउन को लेकर जारी किये गए दिशानिर्देश अगले आदेश तक बरकरार रहेंगे।

Highlightsनगालैंड में प्रार्थनास्थलों और होटलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटलों और रेस्तरां को सोमवार से फिर से खोलने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी।

कोहिमा: नगालैंड में हाल में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिली है और उसने तय किया है कि ईसाई बहुल इस राज्य में प्रार्थनास्थलों और होटलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटलों और रेस्तरां को सोमवार से फिर से खोलने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। प्रमुख सचिव (गृह) अभिजीत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नगालैंड के मुख्य सचिव द्वारा चार मई को लॉकडाउन को लेकर जारी किये गए दिशानिर्देश अगले आदेश तक बरकरार रहेंगे।

मुख्य सचिव द्वारा चार मई को जारी अधिसूचना में कहा गया था, “सभी प्रार्थनास्थल जनता के लिये बंद रहेंगे और धार्मिक समारोहों पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।” यह अधिसूचना राज्य में बंद को बढ़ाने के लिये जारी की गई थी। अधिसूचना के मुताबिक, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और फंसे हुए लोगों के लिये छोड़कर राज्य में सभी आतिथ्य सेवाओं पर रोक रहेगी।

नगालैंड में मई के अंत तक कोरोना वायरस के मामले नहीं मिले थे लेकिन देश के दूसरे हिस्सों से उसके निवासियों के लौटने के बाद यहां मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में 25 मई तक तीन मामले थे, वहीं सात जून को इनकी संख्या बढ़कर 118 पहुंच चुकी थी। 110 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि आठ लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: No relaxation will be available in Nagaland, places of prayer, hotels will remain closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे