नगालैंड में बारिश के आसार नहीं, सूखे जैसी स्थिति की आशंका: मंत्री

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:31 IST2021-06-16T22:31:12+5:302021-06-16T22:31:12+5:30

No rain expected in Nagaland, drought-like situation expected: Minister | नगालैंड में बारिश के आसार नहीं, सूखे जैसी स्थिति की आशंका: मंत्री

नगालैंड में बारिश के आसार नहीं, सूखे जैसी स्थिति की आशंका: मंत्री

कोहिमा, 16 जून नगालैंड के कृषि मंत्री जी काइतो आये ने बुधवार को कहा कि मॉनसून की आमद में देरी के कारण राज्य में सूखे जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में इस साल विचित्र मौसम देखने को मिल रहा है और अगर अगले कुछ हफ्तों में बारिश नहीं हुई तो सूखे जैसी स्थिति की आशंका जताई जा रही है।

नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनएसडीएमए) के आंकड़ों के मुताबिक मोन जिले को छोड़कर राज्य में 20 से 59 फीसदी कम बारिश होने का अनुमान है। मोन जिले में 48 फीसदी से ज्यादा बारिश होती है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने मंगलवार को राज्य में सूखे जैसी स्थिति का जायजा लेने के लिए कृषि और बागवानी विभागों की बैठक बुलाई थी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिये आवश्यक कदम उठाने को लेकर केंद्र के साथ बातचीत कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No rain expected in Nagaland, drought-like situation expected: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे