भाजपा छोड़ने की कोई योजना नहीं, पार्टी के ‘विवेक रक्षक’ की भूमिका निभाता रहूंगा: तथागत रॉय

By भाषा | Updated: November 7, 2021 16:48 IST2021-11-07T16:48:34+5:302021-11-07T16:48:34+5:30

No plan to quit BJP, will continue to play 'Vivek Rakshak' of party: Tathagata Roy | भाजपा छोड़ने की कोई योजना नहीं, पार्टी के ‘विवेक रक्षक’ की भूमिका निभाता रहूंगा: तथागत रॉय

भाजपा छोड़ने की कोई योजना नहीं, पार्टी के ‘विवेक रक्षक’ की भूमिका निभाता रहूंगा: तथागत रॉय

कोलकाता, सात नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तथागत रॉय ने रविवार को कहा कि वह पार्टी के ‘‘विवेक रक्षक’ बने रहेंगे। एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने उनसे कहा था कि अगर वह पार्टी की कार्यशैली से निराश और असहज हैं, तो वह पार्टी छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।

रॉय ने साफ किया कि उनकी पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे कल से फोन कॉल की बाढ़ सी आ गयी है। मैं आपको विश्वास दिला दूं कि मैं खुद से पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं।’’

मेघालय के पूर्व राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रभारी रहे कैलाश विजयवर्गीय, घोष और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अरविंद मेनन तथा शिवप्रकाश के फैसलों की आलोचना की थी और राज्य में भाजपा की पराजय के लिए ट्वीट करके इन नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।

उन्होंने पार्टी में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बड़ी संख्या में शामिल करने के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था।

घोष के बयान के जवाब में रॉय ने कहा कि वह पार्टी के सामान्य सदस्य बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह पार्टी छोड़ते तो उन्होंने कई राज उजागर किये होते लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं होने जा रहा।

रॉय ने कहा, ‘‘मैं भाजपा का साधारण सदस्य हूं। मैं ‘जात्रा’ की तरह पार्टी में विवेक रक्षक की भूमिका निभाता रहूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No plan to quit BJP, will continue to play 'Vivek Rakshak' of party: Tathagata Roy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे