लाइव न्यूज़ :

भारतीय राजनीति में त्रिशंकु के लिए कोई जगह या समय नहींः जयराम रमेश

By अनुभा जैन | Updated: July 17, 2023 13:45 IST

26 राजनीतिक दल एकजुट होकर आगे बढ़ने और लोकतंत्र को बचाने के लिए यहां हैं। विपक्षी दलों की बैठक में भारत का भविष्य तय होगाः केसी वेणुगोपाल

Open in App

बेंगलुरु: 'पटना में 23 जून की बैठक के बाद अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री और बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई. पीएम सदमे में हैं और हम पिछले 4-5 दिनों से खबरें पढ़ रहे हैं कि बीजेपी ने एनडीए की बैठक बुलाई है. एनडीए का उदय और एनडीए को नई सांस देना अचानक दिख रहा है, जो पहले नहीं था।’ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज बेंगलुरु के ताज वेस्टेंड होटल में दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष की बैठक में कहा।

उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में त्रिशंकु के लिए कोई जगह नहीं है. आज के समय में त्रिशंकु होना असंभव है। पार्टियां तय करेंगी कि वे लोकतंत्र को बचाएंगी या तानाशाही सरकार के साथ रहेंगी जो लोकतंत्र को हर दिन बाधित कर रही है।

पीएम मोदी के नेतृत्व के सवाल का जवाब देते हुए रमेश ने आगे कहा कि यह कैसा नेतृत्व है जहां मणिपुर जल रहा है और 19 जून 2020 को चीन को क्लीन चिट दे रहा है। ये सवाल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैं लेकिन असली मुद्दा लोकतंत्र को बचाने का है। वेणुगोपाल ने आक्रामक अंदाज में जवाब दिया कि मुद्दे अहम हैं. लोकतंत्र ख़तरे में है. उन्होंने कहा, मणिपुर पिछले 75 दिनों से जल रहा है और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी चौंकाने वाली है।

रमेश ने बताया कि बैठक 18 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस बैठक में पूरे भारत से 26 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना और चुप कराना चाहती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराया जाना है. वे ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई आज आम आदमी के लिए बड़ा मुद्दा है। हम यहां सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बल्कि अपने लोकतांत्रिक देश की प्रमुख चिंताओं और मुद्दों का समाधान करने के लिए आए हैं। 26 राजनीतिक दल एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए यहां हैं। साथ ही आगामी संसद सत्र के लिए संसदीय रणनीति भी बनाएंगे. यह मुलाकात भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में गेम चेंजर साबित होगी।

“अगर एचडी कुमारस्वामी वास्तव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं तो हम विपक्षी पार्टी की बैठक के एजेंडे में इस पर चर्चा करेंगे।“ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आज बेंगलुरु में कहा। 

विपक्षी दलों की बैठक में मीडिया को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने आगे कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां एक अच्छी शुरुआत के लिए एक साथ आई हैं। हम जुड़ गए हैं और कल इस देश के भविष्य को कैसे आकार दें, इस पर बड़ा विचार करेंगे। आज की बैठक किसी एक पार्टी की बैठक नहीं है बल्कि यह इस देश के 140 करोड़ लोगों के भविष्य को आकार दे रही है जो विभिन्न मुद्दों पर पीड़ित हैं। आईएनसी इस बैठक का आयोजन कर रही है और हम इस बैठक के सिर्फ मेजबान हैं। जैसे कर्नाटक ने हमें जनादेश दिया है, पूरा देश हमें 2024 में जनादेश देगा। हम इसे आगे बढ़ाएंगे।

दो दिवसीय मंथन सत्र दो सत्रों में चलेगा और ईवीएम मशीनों और लोकसभा सीट बंटवारे सहित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों से संबंधित होगा। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि विपक्ष की बैठक 2024 की दिशा बदल देगी।

टॅग्स :Jairam Rameshकर्नाटककांग्रेसराष्ट्रीय रक्षा अकादमीनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई