जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और हरियाणा में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं

By भाषा | Updated: September 27, 2021 22:04 IST2021-09-27T22:04:30+5:302021-09-27T22:04:30+5:30

No one died of Kovid-19 in the last one day in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, and Haryana. | जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और हरियाणा में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और हरियाणा में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं

श्रीनगर/शिमला/चंडीगढ़, 27 सितंबर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई जबकि पंजाब में महामारी से पीड़ित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पिछले एक दिन में संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,29,125 हो गए।

जम्मू संभाग से 55 और कश्मीर संभाग से 62 नए मामले सामने आए। जम्मू कश्मीर में अभी 1,513 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 3,23,190 लोग ठीक हो चुके हैं।

इस बीच हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 209 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 1,730 मरीज उपचाराधीन हैं।

पंजाब में 38 और हरियाणा में सात नए मामले सामने आए। हरियाणा में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन पंजाब के फरीदकोट में महामारी एक व्यक्ति की जान ले ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No one died of Kovid-19 in the last one day in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, and Haryana.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे