गुजरात में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार से वर्तमान में कोई संक्रमित नहीं
By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:54 IST2021-06-25T20:54:05+5:302021-06-25T20:54:05+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार से वर्तमान में कोई संक्रमित नहीं
अहमदाबाद, 25 जून गुजरात सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और अप्रैल में जिन दो मरीजों में इस प्रकार के संक्रमण का पता चला था वे ठीक हो गए हैं।
गांधीनगर में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मनोज अग्रवाल ने कहा, “अप्रैल में दो व्यक्तियों में डेल्टा प्लस प्रकार पाया गया था। एक मरीज सूरत से था जबकि दूसरा वडोदरा का था। दोनों ठीक हो चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेल्टा प्लस प्रकार का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी ने कहा, “दोनों मरीजों की हालत स्थिर है और स्थानीय स्तर पर हमारे दल उनकी सेहत पर नजर रखे हैं। हमने उनके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया लेकिन उनके कारण कोई और डेल्टा प्लस से संक्रमित नहीं हुआ है।”
अग्रवाल ने कहा कि राज्य प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और वायरस के इस स्वरूप का पता लगाने के लिए जांच भी की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।