कोरोना काल में किसी भी शासनाध्यक्ष ने नागरिकों से वैसा संपर्क नहीं किया, जैसा मोदी ने किया : योगी

By भाषा | Updated: November 10, 2021 23:12 IST2021-11-10T23:12:58+5:302021-11-10T23:12:58+5:30

No head of government interacted with citizens like Modi did during the Corona period: Yogi | कोरोना काल में किसी भी शासनाध्यक्ष ने नागरिकों से वैसा संपर्क नहीं किया, जैसा मोदी ने किया : योगी

कोरोना काल में किसी भी शासनाध्यक्ष ने नागरिकों से वैसा संपर्क नहीं किया, जैसा मोदी ने किया : योगी

मथुरा, 10 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के किसी भी शासनाध्यक्ष ने कोरोना काल में अपने नागरिकों के साथ वैसा संपर्क नहीं स्थापित किया, जैसा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

योगी ने कहा, ‘‘मोदी ने उस समय न केवल लोगों की जानें बचाने की चिंता की, बल्कि उनकी जीविका के लिए पूरा जोर लगाया। निर्धन, गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन पाने वालों, जन-धन खाताधारी महिलाओं, किसानों आदि के खातों में धनराशि की व्यवस्था की। उन्होंने आत्मनिर्भरता का नारा भी दिया।’’

योगी बुधवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृन्दावन में वैष्णव कुम्भ बैठक स्थल पर यमुना किनारे आयोजित ‘ब्रजरज उत्सव’ कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे ।

इस ‘ब्रजरज उत्सव’ में भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब 150 स्टॉल विभिन्न प्रकार के शिल्पियों एवं कारीगरों द्वारा लगाए गए हैं तथा लगभग 50 विभिन्न राज्यों से आए खान-पान विशेषज्ञों ने भी लगाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में दुनिया के किसी भी अन्य राष्ट्राध्यक्ष से ज्यादा अधिक निकटता से अपने देशवासियों से सम्पर्क साधते हुए उनके जीवन के साथ-साथ उनकी जीविका की भी उतनी ही चिंता की और उसके समाधान निकालने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इसके बाद पहले तो प्रधानमंत्री अन्न योजना की घोषणा कर जरूरतमंद परिवारों के लिए निःशुल्क अनाज बंटवाया, फिर जन-धन खाताधारी महिलाओं, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों व किसानों के खाताों में धनराशि की व्यवस्था करवाई और अंत में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का नारा दिया।

योगी ने कहा, यहां आयोजित ‘हुनर हाट’ उसी आत्मनिर्भर नारे की देन है। प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को हुनर हाट के माध्यम से ही देश भर के हस्तशिल्पी, कारीगर आदि साकार कर रहे हैं। अलग-अलग प्रकार के हुनर के माहिर इन शिल्पियों से हमारा उत्तर प्रदेश और हमारा देश भारत बहुत समृद्ध है।

उन्होंने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार ब्रज के विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कभी भी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और इस क्षेत्र का लिखित इतिहास हजारों वर्षों का है जो यहां के गीत, संगीत, संकल्प, लोक गाथाओं एवं लोक कलाओं में स्पष्ट परिलक्षित होता है। इसे हमें अक्षुण्ण रखना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No head of government interacted with citizens like Modi did during the Corona period: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे