नीतीश ने सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: April 22, 2021 15:23 IST2021-04-22T15:23:01+5:302021-04-22T15:23:01+5:30

Nitish mourns the death of Sitaram Yechury's son | नीतीश ने सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर शोक जताया

नीतीश ने सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर शोक जताया

पटना, 22 अप्रैल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी के कोविड-19 के कारण असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘आशीष येचुरी जी के निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनायें सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं।’’

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने अपने नेता के पुत्र के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘दुख की घड़ी में पार्टी पूरी तरह उनके साथ है!’’

येचुरी के पुत्र आशीष का बृहस्पतिवार सुबह कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया। वह पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish mourns the death of Sitaram Yechury's son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे