पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने पार्टी से इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा है। इस मामले में उनसे बात करते हुए जब पत्रकारों ने पूछा की क्या नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं? इस पर बोलते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि इस जन्म की बात छोड़ो, वे अगले सात जन्म में पीएम नहीं बन पाएंगे।
पद छोड़ने के बाद आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और पार्टी पर कई आरोप भी लगाए और कहा है कि मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद उनके पास विकल्प खुले है।
क्या बोले आरसीपी सिंह
नौकरशाह से राजनेता बने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी छोड़ने के बाद सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है और ऐसे में जो भी कार्यकर्ता इस डूबते हुए जहाज को छोड़ना चाहता है, वह छोड़ दे।
उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को भी गलत बताया और कहा कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए है।
इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार पीएम बनना चाहते है तो उन्होंने इस पर बोलते हुए कहा, "सात जन्म में नहीं बनेंगे, इस जन्म की बात तो छोड़ दो।"
खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत
इस पर बोलते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरी छवि खराब हो इसके लिए मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया गया है। एक समय में सीएम नीतीश कुमार का दायां हाथ माने जाने वाले आरसीपी सिंह आज उनके ही खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे है।
आपको बता दें कि 2013 और 2022 के बीच आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिस कारण जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। यही नहीं उन पर नालंदा में दो हिस्सों में खरीदी गई 40 बीघा जमीन को भी लेकर उन पर सवाल उठे थे।
जेडीयू ने आरसीपी सिंह को नहीं भेजा था राज्यसभा
आरसीपी सिंह पर यह भी आरोप लगा था कि वे अपनी पत्नी और अन्य लोगों के नाम पर संपत्ति भी खरीदी है। यही नहीं हाल में ही जेडीयू ने आरसीपी सिंह को फिर से राज्यसभा भेजने से मना भी कर दिया था, जिसे लेकर भी बवाल हुआ था और इससे आरसीपी सिंह काफी नाराज भी थे।