बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में आज SKMCH का दौरा किया है, जहां जापानी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 89 हो गई है. सीएम नीतीश कुमार को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचने पर भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा था.
अस्पताल में विरोध का सामना करने के बाद पटना पहुंच कर नीतीश ने मीडिया को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों के वातावरण की अध्ययन की जरूरत है.
नीतीश कुमार ने आदेश दिया है कि एसकेएमसीएच को 2500 बेड के अस्पताल में बदला जाए. इस अस्पताल में अभी 610 बेड की व्यवस्था है. इसके अलावा उन्होंने एक धर्मशाला बनाने का आदेश दिया है. पहले चरण में 1500 बेड की व्यवस्था के लिए उन्होंने तत्काल आदेश दिया है.
इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पाण्डेय का भी भारी विरोध हुआ था.
मुज्ज़फरपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और मरने वालों का आंकड़ा 108 हो गया है. वहीं, 400 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.