लाइव न्यूज़ :

नीतीश कुमार लगातार चौथी बार आज शाम लेंगे CM की शपथ, तारकिशोर प्रसाद-रेणु देवी का डिप्टी सीएम बनना तय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2020 13:02 IST

बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत के बाद 15 नवंबर को ही नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं, उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब संशय खत्म हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील कुमार मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं।

जनता यूनाइटेड दल (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार आज यानी 16 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 7वीं बार शपथ लेंगे। नीतीश का शपथग्रहण समारोह आज शाम 4:30 बजे होगा। बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत के बाद 15 नवंबर को ही नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं, उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब संशय खत्म हो गया है।

तारकिशोर प्रसाद के बयान से अब साफ हो गया है कि इस बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर दो लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। आज अपने ताजा बयान में खुद कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि वे और रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। 

इससे पहले खबर थी कि डिप्टी सीएम पद के लिए सुशील कुमार मोदी का नाम कट गया है और उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। उनकी जगह तारकिशोर को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। लेकिन इन अकटलों पर अब तारकिशोर ने विराम लगा दिया है। 

तारकिशोर प्रसाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। बीजेपी ने उन्हें कटिहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। तारकिशोर ने आरजेडी  के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर इस सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। वहीं, रेणु देवी अति पिछड़ा वर्ग के तहत नोनिया समुदाय से आती हैं और बेतिया सीट से चार बार विधायक चुनी गई हैं। रेणु देवी पहले भी पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुकी हैं, लेकिन तारकिशोर पहली बार अहम पद के लिए चुने गए हैं।

डिप्टी सीएम के लिए इन दोनों के नामों को लेकर चर्चा तब तेज हुई जब तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता और रेणु देवी को उपनेता चुन गया। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

इसके अलावा डिप्टी सीएम से पत्ता साफ होने पर सुशील मोदी ने भावुक होकर ट्वीट लिखा। उन्होंने लिखा था कि 'भाजपा और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।'

खबर ये भी है कि मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है। इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें  BJP के 7, JDU के 7, HAM के 1 और VIP के 1 कोटे से मंत्री बन सकते हैं।

हालांकि मंत्रिमंडल के स्वरूप और सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुख्यमंत्री आवास में शाम साढ़े 6 बजे से लेकर देर रात तक मंथन का दौर जारी रहा। इस मंथन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा BJP नेता देवेन्द्र फडणवीस, भूपेन्द्र यादव, संजय जायसवाल, नागेन्द्र जी, तारकिशोर प्रसाद जबकि JDU नेता विजय कुमार चौधरी और आरसीपी सिंह भी मौजूद थे। 

वहीं, शाम को होने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कई वीआईपी शिरकत कर रहे हैं। शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे।

टॅग्स :नीतीश कुमारअमित शाहबिहारबिहार विधान सभा चुनाव 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट