लाइव न्यूज़ :

उपेंद्र कुशवाहा के बयान से तिलमिलाये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले-राजनीति में सबकी अपनी ख्वाहिश होती है

By एस पी सिन्हा | Updated: January 27, 2023 16:13 IST

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़कर चला भी जाता है तो उनका उससे प्रेम कम नहीं होता है। नीतीश ने साथ ही कहा कि उन्हें उपेंद्र कुशवाहा के बयानों से हैरानी हो रही है।

Open in App

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किये गये तीखे हमले के बाद सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि कोई आए, कोई जाए, यह लोगों की अपनी इच्छा होती है। पार्टी को इससे कोई मतलब नहीं। 

उन्होंने कहा कि हम किसी का नुकसान नहीं करते हैं। उपेंद्र कुशवाहा की बातों से आश्चर्य हुआ है। राजनीति में सबकी अपनी ख्वाहिश होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दल मिलकर आगे की रणनीति पर काम करें, हम तो मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सात पार्टी के लोग एक साथ हैं और सब काम कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि किस पार्टी ने उनको राज्य सभा में भेजा, जदयू ने ही उन्हें बिहार विधान परिषद में भेजा। हमको आश्चर्य लग रहा है, इनके बयानों पर। इसलिए आप मत पूछिए, जदयू के लिए इन बातों का कोई मतलब नहीं है।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़कर चला भी जाता है तो हमारा उससे प्रेम कम नहीं होता है। उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा संतान पर दिए बयान पर नीतीश कुमार बोले कि वे बहुत दुखी हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं है क्या क्या बोलता है? 

नीतीश कुमार ने कहा हम तो उनकी इज्जत करते हैं। पर वे संतान की बात कर रहें हैं। आप लोगों से आग्रह है कि आज के बाद उपेन्द्रजी को लेकर कोई सवाल नहीं पूछियेगा। हर कोई जानता है कि 2020 में हमारे सहयोगी दल ने हमारे साथ धोखा दिया था। जिसकी वजह से हमारी सीटे कम हो गई। अगर जदयू कमजोर हो रही थी तो आप 2021 में हमारे साथ क्यों आये? 

नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के नेताओं को तो हम सम्मान करते हैं हमारा तो प्रेम का भाव रहा है। इन सब चीजों का कोई महत्व हम नहीं देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान पहले की तुलना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी किये तो कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए। 

कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम है। कोई भी पार्टी अपना काम कर रही है। अपनी यात्रा निकाल रही है, यह उनका अधिकार है। हम तो यात्रा के समापन का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद सब पार्टी के लोग एक साथ बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। 

नीतीश ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। सात पार्टी के लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं। देशभर के लिए भी काम करना है ऐसे में हम सब मिलकर इस संबंध में बातचीत करेंगे।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहार समाचारउपेंद्र कुशवाहाजेडीयूकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की