बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोक्यो पैरालम्पिक की पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर शरद कुमार को मंगलवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शरद बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में शरद के कांस्य पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि शरद की कड़ी मेहनत, स्पर्धा के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।