नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा 'लेटर बम', महाराष्ट्र में काम रोकने की चेतावनी दी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2021 16:58 IST2021-08-14T16:06:17+5:302021-08-14T16:58:01+5:30
नितिन गडकरी ने अपने इस लेटर बम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निहित चेतावनी से अवगत कराते हुए कहा है कि अगर वे इस कड़ा एक्शन नहीं लेते हैं तो इस पर कई लोगों को नुकसान होगा. बता दें कि महाराष्ट्र के वाशिम जिले में नेशनल हाईवे का काम जारी है लेकिन यहां शिवसेनिकों के दखल और गुंडागर्दी की कई शिकायतें नितिन गडकरी के पास पहुंची थी.

नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा 'लेटर बम', महाराष्ट्र में काम रोकने की चेतावनी दी!
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है. पत्र सार्वजनिक होने के बाद राजनीति गरमा गई है. पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीधे शिवसेना पर हमला बोला है और कहा है कि शिवसेना के कार्यकर्ता राज्य में बनाए जा रहे नेशनल हाइवे के विकास कार्यों में दखल दे रहे हैं.
इतना ही नहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र में यह भी कहा है कि अगर शिवसेना का इस तरह राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में दखल रहा तो हमारे मंत्रालय को महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम को मंजूरी देने पर विचार करना होगा.
नितिन गडकरी ने अपने इस लेटर बम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निहित चेतावनी से अवगत कराते हुए कहा है कि अगर वे इस कड़ा एक्शन नहीं लेते हैं तो इस पर कई लोगों को नुकसान होगा. बता दें कि महाराष्ट्र के वाशिम जिले में नेशनल हाइवे का काम जारी है, लेकिन यहां शिवसेनिकों के दखल और गुंडागर्दी की कई शिकायतें नितिन गडकरी के पास पहुंची थीं.
इस चिट्ठी में नितिन गड़करी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, वाशिम जिले के जनप्रतिनिधियों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं से पूछा है कि विकास कार्यों में आपके के इस तरह के दखल के चलते कैसे राष्ट्रीय राजमार्गों का काम जारी रखा जाए.
शिवसेनेच्या दहशतीपायी राष्ट्रीय महामार्गांची कामं बंद करावी लागतील! नितीन गडकरींनी मुख्यमंत्र्यांना लिहिलेल्या पत्रात काय म्हटलं? @nitin_gadkari@OfficeofUTpic.twitter.com/Hdv3bJpBYS
— Lokmat (@MiLOKMAT) August 14, 2021
गडकरी ने अपने पत्र में दो टूक कहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में अगर इसी तरह दखलदांजी चलती रही तो न सिर्फ वाशिम जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का काम रोकना पड़ेगा. बल्कि महाराष्ट्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों को मंजूरी देने पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा.
नितिन गडकरी ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि अकोला और नांदेड़ के बीच 202 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. इनमें मेदाशी से वाशिम और वाशिम शहर के लिए एक 12 किलोमीटर लंबे बाइपास का निर्माण कार्य भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि बाइपास और मुख्य सड़क का काम वहां के शिवसेना के जनप्रतिनिधियों ने रोक दिया है.
उन्होंने कहा कि मालेगांव से रिसोद राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूरा किया जा रहा है, लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा ठेकेदार को धमकी दी जा रही है और उसे काम करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाइवे का काम सिर्फ वाशिम में रुका पड़ा है. यहां शिवसेना कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए. सड़क के निर्माण में लगी मशीनरी में आग लगा दी.
काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों में दहशत भर दी. गडकरी ने अपने पत्र में यह भी कहा कि अगर ऐसा जारी रहा तो महाराष्ट्र के एक नागरिक और जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे मन में हमेशा दुख होगा. उन्होंने इस बारे में उद्धव ठाकरे से कहा, इस मामले में आपको जरूर हस्तक्षेप करना चाहिए, कृपया इस समस्या के समाधान का कोई रास्ता निकाले.