महाराष्ट्र के नागपुर से बीजेपी सांसद और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के चुनावी जीत को कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
नाना पटोले ने अपनी याचिका में नागपुर में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह जताया है. उनके मुताबिक, नागपुर में नितिन गडकरी का चुनाव अवैध है.
नाना पटोले ने यह याचिका शुक्रवार को दायर की है. बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी अधिकारियों ने प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है, वहीं उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
याचिका चुनाव अधिकारियों, चुनाव आयोग और नितिन गडकरी के खिलाफ दायर की गई है.
नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से दोबारा सांसद चुन कर आये हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को 1 लाख 97 हजार वोटों के भारी अंतर से हराया था.
नितिन गडकरी की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.