पिछली बार पैसा नहीं दिया अब दे दो..., नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गए 10 करोड़, पुलिस ने नंबर का पता लगाया

By अनिल शर्मा | Updated: March 21, 2023 15:53 IST2023-03-21T15:46:22+5:302023-03-21T15:53:00+5:30

नागपुर डीसीपी मदाने ने कहा कि जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है।

Nitin Gadkari again received death threats called for 10 crores police traced the number | पिछली बार पैसा नहीं दिया अब दे दो..., नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गए 10 करोड़, पुलिस ने नंबर का पता लगाया

पिछली बार पैसा नहीं दिया अब दे दो..., नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मांगे गए 10 करोड़, पुलिस ने नंबर का पता लगाया

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उनके कार्यालय में फोन पर आई जान से मारने की धमकी।मंगलवार सुबह दो बार नागपुर ऑफिस में जान से मारने की धमकी आई और 10 करोड़ रुपए मांगे गए।

नागपुरः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मंगलवार फिर धमकी भरे कॉल मिले हैं। इस बार भी धमकी नागपुर स्थित उनके कार्यलय में फोन कर दी गई। पुलिस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी। उसने 10 करोड़ रुपए मांगे। गौरतलब है कि जनवरी में भी नितिन गडकरी के कार्यालय में धमकीभरे फोन आए थे और  100 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी के ऑफिस में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो। मदाने ने आगे कहा कि जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। बकौल पुलिस अधिकारी- उसका एक दोस्त जेल में है इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था। जांच जारी है।

गौरतलब है कि 14 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी के नागपुर कार्यालय में धमकी भरा फोन आया था और 100 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि कथित फोन करने वाला जयेश पुजारी हिंडालगा जेल का कैदी है और उसे एक अदालत ने हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई थी।

पुलिस के मुताबिक, पुजारी ने कथित तौर पर यह भी दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है। पुजारी को एक हत्या के मामले में एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। वह 2016 में जेल से भाग गया था, लेकिन बाद में कर्नाटक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Web Title: Nitin Gadkari again received death threats called for 10 crores police traced the number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे