एनआईटी के दल ने वर्षा जल संचयन के लिए वाईफाई संचालित तकनीक विकसित की
By भाषा | Updated: June 15, 2021 19:11 IST2021-06-15T19:11:44+5:302021-06-15T19:11:44+5:30

एनआईटी के दल ने वर्षा जल संचयन के लिए वाईफाई संचालित तकनीक विकसित की
नयी दिल्ली, 15 जून राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आंध्र प्रदेश के छात्रों ने एक ‘वाईफाई संचालित माइक्रोकंट्रोलर’ विकसित किया है जो बारिश के पानी के समुचित तरीके से संचयन के लिए विभिन्न संकेतकों को जोड़ता है।
इस तकनीक की खोज करने वाले दल ने कहा कि इस प्रणाली से पानी के संचयन की प्रक्रिया स्वचालित तरीके से हो सकती है और पानी से होने वाली बीमारियों में कमी आ सकती है।
यह प्रणाली बर्बाद हो रहे पानी पर नजर रखती है और साथ ही एक क्षेत्र में होने वाली वर्षा की मात्रा, टैंक में बाकी पानी की मात्रा, जल गुणवत्ता सूचकांक और पानी की आपूर्ति आदि पर नजर रखने में मददगार है।
संस्थान के निदेशक सीएसपी राव ने बताया कि छात्रों ने पानी को लंबे समय तक जमा करने की क्षमता वाले पदार्थ के साथ भूमिगत पानी भंडारण टैंक भी बनाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।