नौ संदिग्ध रोहिंग्या, एक तस्कर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिये गए

By भाषा | Published: July 26, 2021 12:37 AM2021-07-26T00:37:41+5:302021-07-26T00:37:41+5:30

Nine suspected Rohingya smugglers detained at Guwahati railway station | नौ संदिग्ध रोहिंग्या, एक तस्कर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिये गए

नौ संदिग्ध रोहिंग्या, एक तस्कर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिये गए

गुवाहाटी, 25 जुलाई असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन से एक कथित भारतीय तस्कर के साथ नौ संदिग्ध रोहिंग्या प्रवासियों को हिरासत में लिया गया। यह जानकारी राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों ने दी।

यह घटना करीमगंज जिले के बदरपुर रेलवे स्टेशन पर 15 संदिग्ध रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद सामने आयी है।

हिरासत में लिये जाने वालों में एक बच्चा भी शामिल था। ये सभी बदरपुर रेलवे स्टेशन पर अगरतला-देवधर एक्सप्रेस में सवार हुए थे और इनका कहना था कि ये सभी कश्मीर जा रहे हैं।

संदिग्ध तस्कर कथित तौर पर उन्हें कश्मीर में मजदूरों के रूप में काम पर ले जा रहा था।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘नौ लोग रोहिंग्या प्रवासी होने का दावा कर रहे हैं। हम अधिक जानकारी के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nine suspected Rohingya smugglers detained at Guwahati railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे