निकिता हत्याकांड : फरीदाबाद पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:18 IST2020-11-02T23:18:40+5:302020-11-02T23:18:40+5:30

Nikita murder case: Faridabad police provided security to the family | निकिता हत्याकांड : फरीदाबाद पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी

निकिता हत्याकांड : फरीदाबाद पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी

फरीदाबाद, दो नवम्बर फरीदाबाद पुलिस ने निकिता हत्याकांड मामले में पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए बवाल के बाद परिवार के घर के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। घर के आसपास पीसीआर और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह ने बताया कि रविवार को बिना अनुमति के कुछ लोग दशहरा ग्राउंड में इकट्ठा हुए। इमें से कुछ उपद्रवियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया और दुकानों मे तोडफ़ोड की। जन सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया। पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के द्वारा किए गए इस कृत्य के खिलाफ बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया है गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि संक्रमित मिले तीन लोग महापंचायत के दौरान लगातार घूमते रहे और कोविड-19 के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। ऐसे में महापंचायत में शामिल सभी लोगों को अगले 10 दिन तक घर पर पृथक-वास में रहने का परामर्श जारी किया जा रहा है।

Web Title: Nikita murder case: Faridabad police provided security to the family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे