निफ्ट भोपाल के अधिकारी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:34 IST2021-07-03T21:34:39+5:302021-07-03T21:34:39+5:30

NIFT Bhopal official accused of sexual harassment | निफ्ट भोपाल के अधिकारी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

निफ्ट भोपाल के अधिकारी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

भोपाल, तीन जुलाई राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), भोपाल के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ एक महिला कर्मचारी का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चुन्नाभट्टी पुलिस थाने की जांच अधिकारी गोसिया सिद्दीकी ने शनिवार को बताया कि 50 वर्षीय अधिकारी के खिलाफ भादवि की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि 37 वर्षीय महिला ने बृहस्पतिवार को शिकायत की। जिसके बाद अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है । मामले में जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIFT Bhopal official accused of sexual harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे