अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए टीम अपराध शाखा के प्रमुख से मिली

By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:21 IST2021-03-09T23:21:04+5:302021-03-09T23:21:04+5:30

NIA team meets head of crime branch in case of finding a car full of explosives near Ambani's house | अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए टीम अपराध शाखा के प्रमुख से मिली

अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले में एनआईए टीम अपराध शाखा के प्रमुख से मिली

मुंबई, नौ मार्च मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटकों से भरी कार मिलने की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने मंगलवार को यहां मुंबई अपराध शाखा के प्रमुख से मुलाकात की।

एनआईए ने सोमवार को कहा था कि उसने मामले की जांच को अपने हाथ में ले लिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की टीम ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भराम्बे से मुलाकात की और अब तक की गई तहकीकात पर चर्चा की।

यहां अंबानी के घर के पास 25 फरवरी से एक स्कॉर्पियो कार मिली थी जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं। इसके बाद अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू की। एनआईए ने भी उसी दिन सामांतर जांच शुरू कर दी थी।

यह कार ठाणे के रहने वाले ऑटो मोबाइल कारोबारी मनसुख हिरेन के पास से चोरी की गई थी। हिरेन ने कहा था कि उन्होंने इस बाबत पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी। मगर पांच मार्च को हिरेन का शव मिलने से रहस्य और गहरा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA team meets head of crime branch in case of finding a car full of explosives near Ambani's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे