एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में 91 लाख रुपये जब्त किये

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:30 IST2021-03-12T20:30:58+5:302021-03-12T20:30:58+5:30

NIA seized Rs 91 lakh in Samba in Jammu and Kashmir | एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में 91 लाख रुपये जब्त किये

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में 91 लाख रुपये जब्त किये

जम्मू, 12 मार्च राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हंदवाड़ा मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एक खेत में छुपाकर रखे गए 91 लाख रुपये बरामद किये हैं।

एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एक मार्च को श्रीनगर और जम्मू से गिरफ्तार किये गए पांच लोगों के खुलासे के बाद यह राशि बरामद की गई है। वे लोग फिलहाल 15 दिन की हिरासत में हैं।

प्रवक्ता ने कहा, ''एनआईए ने जांच और गिरफ्तार किये गए लोगों के खुलासे के आधार पर तलाशी अभियान चलाया और मादक पदार्थों की तस्करी कर हासिल किये गए 91 लाख रुपये बरामद कर लिये। यह धनराशि रामगढ़ (सांबा) पुलिस थानांतर्गत गुरवाल गांव में एक खेत में मिली।''

उन्होंने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रोमेश कुमार ने अपने लिये और विभिन्न आतंकवादी समूहों के संचालन के वास्ते कश्मीर के एक मादक पदार्थ तस्कर से यह धनराशि हासिल की थी।

कुमार के अलावा गिरफ्तार किये गए लोगों में गंदेरबल निवासी अल्ताफ अहमद शाह, बांदीपुर का रहने वाला शौकत अहमद पर्रे, शोगियां निवासी मुदस्सिर अहमद डार और अनंतनाग का रहने वाला अमीन अलाई शामिल हैं। इन्हें श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA seized Rs 91 lakh in Samba in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे