बांग्लादेश से जाली नोट लाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया
By भाषा | Updated: January 5, 2021 16:00 IST2021-01-05T16:00:33+5:302021-01-05T16:00:33+5:30

बांग्लादेश से जाली नोट लाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया
मुंबई, पांच जनवरी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बांग्लादेश से भारत की जाली मुद्रा लाने में कथित तौर पर संलिप्त रहने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ठाणे के मुंब्रा निवासी जासिम, कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा निवासी राधाकृष्ण और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला जासिम के पास से 82,000 रुपये मूल्य की जाली भारतीय मुद्रा जब्त किये जाने से संबद्ध है।
जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया था कि जाली भारतीय मुद्रा बांग्लादेश से भारत लाई गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।