एनआईए ने आईएसआई के लिए काम करने वाले भारतीय के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

By भाषा | Published: March 12, 2021 04:05 PM2021-03-12T16:05:05+5:302021-03-12T16:05:05+5:30

NIA filed charge sheet against Indian working for ISI | एनआईए ने आईएसआई के लिए काम करने वाले भारतीय के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने आईएसआई के लिए काम करने वाले भारतीय के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश), 12 मार्च एनआईए ने भारत में जासूसी गतिविधियों की खातिर धन जुटाने के मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले एक भारतीय नागरिक के खिलाफ शुक्रवार को पूरक आरोपपत्र दायर किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने कहा कि गुजरात में गोधरा के रहने वाले इमरान याकूब गीतेली के खिलाफ पहला पूरक आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता और अवैध गतिविधियां (निवारण) कानून (यूएपीए) के तहत आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।

अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2019 में भादंसं, यूएपीए और सरकारी गोपनीयता कानून की धाराओं के तहत विजयवाड़ा में मामला दर्ज किया गया था। पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के एजेंट और भारत में उनके सहयोगियों द्वारा देश के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का षड्यंत्र रचने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी ने पिछले वर्ष जून में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें तीन नागरिक भी शामिल थे, जिनके पाकिस्तान में व्यावसायिक हित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA filed charge sheet against Indian working for ISI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे