एनआईए अदालत ने आईएसआईएस आतंकवादी को सात साल कैद की सजा सुनाई

By भाषा | Updated: March 5, 2021 20:16 IST2021-03-05T20:16:45+5:302021-03-05T20:16:45+5:30

NIA court sentenced ISIS terrorist to seven years imprisonment | एनआईए अदालत ने आईएसआईएस आतंकवादी को सात साल कैद की सजा सुनाई

एनआईए अदालत ने आईएसआईएस आतंकवादी को सात साल कैद की सजा सुनाई

नयी दिल्ली, पांच मार्च एक विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत ने शुक्रवार को आईएसआईएस के एक आतंकवादी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवाओं को कट्टरपंथी बना उनकी भर्ती कर भारत में संगठन का आधार बनाने के आरोप में सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

यहां पटियाला हाउस में विशेष एनआईए अदालत ने इमरान खान पठान को सजा सुनाई।

एनआईए ने दिसंबर 2015 में उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया था।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला “विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के जरिये भारत में मुस्लिम युवाओं को कट्टरवादी बनाकर उनकी भर्ती कर भारत में अपना आधार बनाने की आईएसआईएस की व्यापक आपराधिक साजिश” से जुड़ा है।

एनआईए ने पठान समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र और फिर पूरक आरोप-पत्र दायर किया था।

अदालत पूर्व में 17 में से 16 आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुना चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIA court sentenced ISIS terrorist to seven years imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे