रामलिंगम हत्या मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी को एनआईए ने गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:30 IST2021-08-03T22:30:24+5:302021-08-03T22:30:24+5:30

रामलिंगम हत्या मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी को एनआईए ने गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, तीन अगस्त राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि 2019 में तमिलनाडु में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ‘दावा’ कार्यक्रम का कथित तौर पर विरोध करने वाले रामलिंगम की हत्या के एक मुख्य षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि तिरुभुवनम के निवासी और पीएफआई तंजावुर जिले का ‘दावा’ (इस्लाम की ओर बुलावा) प्रशासक रहमान सादिक (41), पिछले दो साल से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में छिपता फिर रहा था और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एजेंसी ने कहा कि आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये के इनाम देने की घोषणा की गई थी और उसे पांच फरवरी 2019 को हुई रामलिंगम की हत्या के मामले के संबंध में एनआईए विशेष अदालत ने घोषित अपराधी करार दिया था।
प्रवक्ता ने कहा कि रामलिंगम की हत्या और इसकी साजिश रचने के आरोप में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला तंजावुर जिले के तिरुविदाईमरुथुर पुलिस थाने में छह फरवरी 2019 को दर्ज कराया गया था।
रामलिंगम ने पीएफआई के सदस्यों का विरोध किया था, जो हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें इस्लाम कबूल करवा रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने सात मार्च को मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली थी और 18 लोगों के विरुद्ध दो अगस्त 2019 को आरोपपत्र दाखिल किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।