एनएचआरसी ने तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसा की घटनाओं में वृद्धि पर नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:41 IST2021-09-28T20:41:17+5:302021-09-28T20:41:17+5:30

NHRC issues notice on increase in incidents of violence among prisoners in Tihar Jail | एनएचआरसी ने तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसा की घटनाओं में वृद्धि पर नोटिस जारी किया

एनएचआरसी ने तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसा की घटनाओं में वृद्धि पर नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, 28 सितंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तिहाड़ जेल के कैदियों के बीच हिंसा की घटनाओं में कथित वृद्धि को लेकर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आयोग ने कहा है कि जेल के भीतर इस तरह की घटनाएं ‘‘जेल अधिकारियों द्वारा लापरवाही’’ की ओर इशारा करती हैं, जिसके परिणामस्वरूप हिरासत में कैदियों के मानवाधिकारों का ‘‘घोर उल्लंघन’’ होता है। आयोग ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसा की बढ़ती घटनाओं के संबंध में मीडिया की एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है।’’

आयोग ने कहा है कि कथित तौर पर जेल के अंदर कैदियों के बीच संघर्ष की एक और घटना में 22 सितंबर को 25 वर्षीय कैदी को को दूसरे कैदी ने पीटा था। इस महीने इस तरह की यह छठी घटना है। आयोग ने कहा कि मीडिया की खबरें यदि सही हैं, तो यह हिरासत में कैदियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।

बयान में कहा गया कि आयोग ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें तिहाड़ जेल में हिंसा के मुद्दे से निपटने के लिए उठाए गए या प्रस्तावित कदम शामिल हैं।

मीडिया में 24 सितंबर को आई खबर के अनुसार तिहाड़ जेल में हिंसा शिकार व्यक्ति ने जांच के दौरान बताया कि पहले उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और एक अन्य कैदी ने उसकी पिटाई की। आयोग ने कहा कि इस साल सितंबर में जेल में झड़पों के कारण कथित तौर पर लगभग 30 कैदी घायल हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHRC issues notice on increase in incidents of violence among prisoners in Tihar Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे