एनजीटी ने संगरूर में ऑटोमोबाइल इकाई के अवैध संचालन को लेकर रिपोर्ट तलब की

By भाषा | Updated: November 30, 2020 16:21 IST2020-11-30T16:21:08+5:302020-11-30T16:21:08+5:30

NGT summoned report on illegal operation of automobile unit in Sangrur | एनजीटी ने संगरूर में ऑटोमोबाइल इकाई के अवैध संचालन को लेकर रिपोर्ट तलब की

एनजीटी ने संगरूर में ऑटोमोबाइल इकाई के अवैध संचालन को लेकर रिपोर्ट तलब की

नयी दिल्ली, 30 नवंबर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने संगरूर जिले के अहमदगढ़ शहर में ऑटोमोबाइल इकाई के अवैध संचालन के खिलाफ दायर एक याचिका पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

एनजीटी प्रमुख न्यायमूर्ति एके गोयल की अगुवाई वाली पीठ ने इकाई को नोटिस जारी नहीं किया। पीठ ने केवल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी मांगी है।

पीठ ने कहा, " पंजाब राज्य प्रदूषण नियंत्रण (पीसीबी) को मामले पर तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट दायर करने दें। हम इस चरण में इकाई को नोटिस जारी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हम पहले राज्य पीसीबी से तथ्यों और राज्य पीसीबी की वैधानिक शक्तियों का उपयोग कर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।"

पीठ ने एक हफ्ते में ईमेल के जरिए हलफनामा दायर करने को कहा।

अधिकरण संगरूर जिले के अहमदगढ़ में एम/एस एच एस ऑटोमोबाइल के अवैध संचालन के खिलाफ दलजीत कौर की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NGT summoned report on illegal operation of automobile unit in Sangrur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे