थाने के सामने टेबल पर दोनों पैर रख बैठुंगा, तब समझोगे हुमायूं कबीर क्या चीज है; टीएमसी विधायक का कथित धमकी वाला वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: December 27, 2021 11:55 IST2021-12-27T11:42:52+5:302021-12-27T11:55:34+5:30

वायरल वीडियो में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को यह कहते हुए सुना गया है कि पुलिस वाले अगर उनकी बात नहीं मानेगे तो वे उनकी 48 घंटों के अंदर तबादला करवा देंगे।

news west bengal bharatpur mla Humayun Kabir allegedly threatens police officer to being transfer if not listen to him | थाने के सामने टेबल पर दोनों पैर रख बैठुंगा, तब समझोगे हुमायूं कबीर क्या चीज है; टीएमसी विधायक का कथित धमकी वाला वीडियो हुआ वायरल

थाने के सामने टेबल पर दोनों पैर रख बैठुंगा, तब समझोगे हुमायूं कबीर क्या चीज है; टीएमसी विधायक का कथित धमकी वाला वीडियो हुआ वायरल

Highlightsटीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का कथित तौर पर पुलिस को धमकी वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी ने टीएमसी पर वार किया है। वहीं टीएमसी ने इस मामले में विधायक से बात करने की बात कही है।

भारत: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमायूं कबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक ने कथित तौर पर पुलिस वाले को ट्रांसफर करने की बात कही है। हालांकि इस वीडियो की अभी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष टीएमसी और सरकार दोनों पर निशाना साध रही है। बता दें कि विधायक को यह कहते हुए सुना गया कि अगर पुलिस अधिकारी को अपना काम सही से करना चाहिए और किसी दूसरे पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करना बंद करे। उन्होंने उनकी बात नहीं मानने पर ट्रांसफर की धमकी भी दी है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद टीएमसी ने इस मामले में विधायक से बात करने की बात कही है।

वायरल वीडियो में क्या कहा विधायक ने 

मुर्शिदाबाद जिले की भरतपुर विधानसभा से विधायक हुमायूं कबीर का यह कथित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विधायक अपने कार्यकर्ताओं को संबोधन कर रहे थे, और इस दौरान उन्होंने कहा वे टारजन नामक अपने कार्यकर्ता के द्वारा पुलिस अधिकारी को समझाने की कोशिश करेंगे और वे नहीं सुने तो उन पर कार्रवाई भी करवाएंगे। वीडियो में यह सुना गया है, 'टारजन को भरतपुर के ओसी (पुलिस प्रभारी अधिकारी) ने बुलाया था। मैंने टारजन से कहा है कि या तो ओसी (विपक्ष के) एजेंट की तरह काम करना बंद कर दें या अगले 48 घंटों के अंदर तबादले के लिए तैयार रहें। अगर जरूरत पड़ी तो मैं पुलिस थाने जाऊंगा और ओसी के सामने उनकी मेज पर पैर रख कर बैठूंगा।' 

टीएमसी करेगी विधायक से बात 

इस मामले में बयान देते हुए टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि वे इस मामले में विधायक से बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो नया है या पुराना इस बात का भी अभी पता लगाना है। वहीं टीएमसी प्रवक्ता द्वारा यह बात भी सुना गया कि वे पार्टी में ऐसे व्यवहार की अनुमति नहीं देते हैं। उन्होंने पार्टी द्वारा हुमायूं कबीर से इस संबंध में बात करने की भी बात कही है। 
 

Web Title: news west bengal bharatpur mla Humayun Kabir allegedly threatens police officer to being transfer if not listen to him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे