Fact Check: फर्जी है पश्चिमी दिल्ली में AAP की जीत घोषित करता न्यूज 24 का वीडियो, किया गया वॉइस क्लोन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 13:26 IST2024-05-29T13:17:11+5:302024-05-29T13:26:04+5:30

इस वीडियो में उन्हें टुडेज चाणक्य के ओपिनियन पोल के हवाले से लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के जीतने की संभावना जताते हुए देखा जा सकता है।

News 24's video declaring AAP's victory in West Delhi is a voice clone | Fact Check: फर्जी है पश्चिमी दिल्ली में AAP की जीत घोषित करता न्यूज 24 का वीडियो, किया गया वॉइस क्लोन

Fact Check: फर्जी है पश्चिमी दिल्ली में AAP की जीत घोषित करता न्यूज 24 का वीडियो, किया गया वॉइस क्लोन

Highlightsसोशल मीडिया पर टीवी न्यूज एंकर मानक गुप्ता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।काफी यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि ये वीडियो एडिटेड है।

Created By: BOOM

Translated By: लोकमत हिन्दी

सोशल मीडिया पर टीवी न्यूज एंकर मानक गुप्ता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें टुडेज चाणक्य के ओपिनियन पोल के हवाले से लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिमी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के जीतने की संभावना जताते हुए देखा जा सकता है। काफी यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि ये वीडियो एडिटेड है।

बूम के मुताबिक, टीवी न्यूज एंकर मानक गुप्ता के वीडियो में एआई जेनरेटेड वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा कोई सर्वे टुडेज चाणक्य द्वारा नहीं किया गया है। यही नहीं, वीडियो में दिख रहे ग्राफिक्स वाले टेक्स्ट भी फर्जी हैं। बताते चलें की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोट पड़े थे। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा इंडी गठबंधन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Photo Credit: Social Media
Photo Credit: Social Media

वीडियो में टीवी न्यूज एंकर मानक गुप्ता कहते नजर आ रहे हैं, "दिल्ली में लोकसभा चुनाव में इस बार इंडी गठबंधन का पलड़ा भारी होता दिखाई दे रहा है। टुडेज चाणक्य ओपिनियन पोल के अनुसार दिल्ली की कुल सात सीटों में से छह सीट इंडी गठबंधन को जाते दिख रही हैं। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा बेहद मजबूत स्थिति में लग रहे हैं।"

वहीं, बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि ये वीडियो एडिट किया गया है। दरअसल, मानक गुप्ता ने अपने एक्स अकाउंट पर 24 मई 2024 को पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उनके शो ‘राष्ट्र की बात’ से उनका वीडियो लेकर उसमें AI जेनरेटेड आवाज डाली गई है और इसमें प्रयोग किए गए सभी ग्राफिक्स भी झूठे हैं।

इसके अलावा अपने एक्स अकाउंट पर टुडेज चाणक्य ने भी इस वीडियो का खंडन किया और कहा कि सर्वे में आप प्रत्याशी के जीतने की संभावना वाला दावा उनकी ओर से नहीं किया गया है। टुडेज चाणक्य ने पोस्ट में कहा, "हमने दिल्ली या किसी अन्य राज्य पर कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है। हमारे नाम पर किए जा रहे सभी पोल फर्जी हैं, हमसे संबंधित नहीं है।"

फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।

इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: News 24's video declaring AAP's victory in West Delhi is a voice clone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे