भदोही में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या, पति समेत चार हिरासत में

By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:41 IST2021-06-15T23:41:05+5:302021-06-15T23:41:05+5:30

Newly married woman murdered for dowry in Bhadohi, four including husband in custody | भदोही में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या, पति समेत चार हिरासत में

भदोही में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या, पति समेत चार हिरासत में

भदोही (उत्तर प्रदेश), 15 जून भदोही के शहर कोतवाली इलाके के अयोध्यापुरी कालोनी में कथित रूप से दहेज़ के लिए एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या किये जाने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने उसके पति सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

मंगलवार देर शाम मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अशफ़ाक़ अहमद की शादी दिलकुशा (22) से इसी साल 25 मार्च को हुई थी। दिलकुशा के परिजनों के मुताबिक दहेज़ की मांग को लेकर मंगलवार रात लगभग आठ बजे ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव को फांसी से लटका दिया।

पुलिस ने बताया कि शव संदिग्‍ध परिस्थिति में कमरे में मिला। ससुराल वालों के मुताबिक महिला ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कर अशफ़ाक़ अहमद, उसके पिता, माँ और एक बहन को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Newly married woman murdered for dowry in Bhadohi, four including husband in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे