सदन के अंदर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, दस्तावेज फाड़ना, जोर से हंसने पर पाबंदी, जानिए यूपी विधानसभा के नए नियम

By रुस्तम राणा | Published: August 8, 2023 09:10 PM2023-08-08T21:10:49+5:302023-08-08T21:32:16+5:30

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीटीआई को बताया, "नया नियम सोमवार को पेश किया गया था। इस पर चर्चा बुधवार को होगी और उसके बाद इसे पारित किया जाएगा।“

New rules of UP Assembly No mobile phones, tearing of documents, laughing out loud | सदन के अंदर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, दस्तावेज फाड़ना, जोर से हंसने पर पाबंदी, जानिए यूपी विधानसभा के नए नियम

सदन के अंदर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, दस्तावेज फाड़ना, जोर से हंसने पर पाबंदी, जानिए यूपी विधानसभा के नए नियम

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा नियमों का एक नया सेट पारित करने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसके तहत सदस्य सदन के अंदर अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे, दस्तावेज नहीं फाड़ सकेंगे, अध्यक्ष की ओर पीठ करके खड़े या बैठ नहीं सकेंगे। 

नए नियमों के एक बार पारित होने के बाद, उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम, 2023, यूपी विधान सभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम, 1958 की जगह ले लेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया, "नया नियम सोमवार को पेश किया गया था। इस पर चर्चा बुधवार को होगी और उसके बाद इसे पारित किया जाएगा।“

जानिए हैं ये नए नियम 

नये नियमों के तहत विधायक सदन में कोई दस्तावेज नहीं फाड़ सकेंगे। वे भाषण देते समय गैलरी में किसी की ओर इशारा नहीं करेंगे या उसकी प्रशंसा नहीं करेंगे। विधायक स्पीकर की ओर पीठ करके न तो खड़े हो सकेंगे और न ही बैठ सकेंगे। वे सदन में हथियार भी नहीं ला सकेंगे और न ही प्रदर्शित कर सकेंगे। सदस्य धूम्रपान नहीं कर सकते और न ही लॉबी में जोर से बात कर सकते हैं या हंस सकते हैं।

Web Title: New rules of UP Assembly No mobile phones, tearing of documents, laughing out loud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे