महाराष्ट्र में एक दिन में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, 11.91 लाख खुराकें दी गईं

By भाषा | Published: September 4, 2021 10:19 PM2021-09-04T22:19:08+5:302021-09-04T22:19:08+5:30

New record of vaccination in one day in Maharashtra, 11.91 lakh doses were given | महाराष्ट्र में एक दिन में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, 11.91 लाख खुराकें दी गईं

महाराष्ट्र में एक दिन में टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, 11.91 लाख खुराकें दी गईं

महाराष्ट्र में शनिवार को 11.91 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 का टीके लगाए गए, जिसके साथ ही राज्य में एक दिन में टीकाकरण को लेकर नया कीर्तिमान स्थापित हो गया। राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इससे पहले 21 अगस्त को, राज्य में एक दिन में 11.04 लाख से अधिक खुराक दी गई थीं। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आज 11,91,921 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक कुल 6.27 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा, “शनिवार को शाम सात बजे तक 11,91,921 टीके लगाए गए। कई जगहों पर देर रात तक टीकाकरण अभियान जारी है। अंतिम आंकड़ा कल सामने आएगा।” विभाग के अनुसार, टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। लेकिन टीकों की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या के मामले में राज्य अभी भी शीर्ष पर है।बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 1.71 करोड़ लोगों ने दोनों खुराकें ले ली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New record of vaccination in one day in Maharashtra, 11.91 lakh doses were given

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Public Health Department