मोदी सरकार के तहत समानता पर आधारित नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित हुई: सिंह

By भाषा | Updated: December 26, 2021 23:10 IST2021-12-26T23:10:37+5:302021-12-26T23:10:37+5:30

New political culture based on equality has been established under Modi government: Singh | मोदी सरकार के तहत समानता पर आधारित नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित हुई: सिंह

मोदी सरकार के तहत समानता पर आधारित नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित हुई: सिंह

जम्मू, 26 दिसंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के तहत देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित की गई है जो बिना किसी भेदभाव के ‘‘सभी के लिए समानता’’ पर आधारित है।

कठुआ के बसोहली में प्रशासन द्वारा आयोजित ‘सुशासन सप्ताह’ पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के संपन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘मोदी सरकार के तहत देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित की गई है जो बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समानता पर आधारित है। इस नई राजनीतिक संस्कृति के साथ हर स्तर पर सभी संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों का पालन किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि समावेशी विकास के संदर्भ में एक बड़ा बदलाव अब जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है जो सरकार के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ को दोहराता है, जो ‘‘सभी के लिए न्याय, किसी का तुष्टिकरण नहीं’’ के सिद्धांत के अनुसार है।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि विकास केवल कुछ स्थानों तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि दूर-दराज के उन क्षेत्रों में इसे ले जाना चाहिए जहां विकास की केवल बात की जाती थी लेकिन कभी ऐसा किया नहीं गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कई दशकों से लंबित डीडीसी चुनावों के आयोजन के बाद से जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शाहपुर कंडी बांध परियोजना में व्यक्तिगत रूप से रुचि ली और उनके निजी हस्तक्षेप से ही 45 साल बाद इस परियोजना पर काम फिर से शुरू हुआ, जो पहले किसी न किसी कारण से रुका हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New political culture based on equality has been established under Modi government: Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे