लाइव न्यूज़ :

New Government Formation: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव एक ही उड़न खटोले में सवार होकर पहुंचे दिल्ली, एक राहुल गांधी के खेमे में तो दूसरे नरेंद्र मोदी के अखाड़े में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 5, 2024 12:36 IST

बिहार के दो विरोधी नेता एक ही हवाई जहाज में बैठकर अलग-अलग गुटों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए एकसाथ दिल्ली के लिए कूच किये।

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने पटना से दिल्ली आने के लिए एक ही जहाज की सेवा लीनीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को दिल्ली में एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेना हैभाजपा 240 के साथ अपने बल पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं है, इसलिए उसने सहयोगियों की बैठक बुलाई है

पटना: लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश न मिलने से सियासत का खेल बड़ा ही दिलचस्प होता जा रहा है। केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा जहां 240 सीटों पर सिमटकर अपने एनडीए साथियों की ओर टकटकी लगाये बैठी है।

वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया भी अपने सियासी बजीगरी के खेल में लगा हुआ है। इसी क्रम में आज एक दिलचस्प नजाता देखने को इस समय मिला, जब बिहार के दो विरोधी नेता एक ही हवाई जहाज में बैठकर अलग-अलग गुटों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए एकसाथ दिल्ली के लिए कूच किये।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद पटना से दिल्ली के लिए एक ही उड़ान भरे लेकिन दोनों की मंजिल अलग-अलग है।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आये वहीं तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। ये बेहद चौंकाने वाला मामला है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी तरह की कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई।

वहीं लोकसभा चुनाव की बात करें तो मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल के लिए जनादेश तो दिया है लेकिन गठबंधन के साथ क्योंकि भाजपा बहुमत के लिए आवश्यक 272 के आंकड़े से दूर 240 सीटों पर सिमट गई है, हालांकि भाजपा अब भी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे अब अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा। कुल मिलाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 293 सीटें जीतीं।

इंडिया ब्लॉक ने तमाम पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए 233 सीटें हासिल कर लीं। विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस पार्टी ने सरकार गठन के विकल्प तलाशने की संभावना से इनकार नहीं किया है।

एनडीए और इंडिया गुट दोनों ने आज दिल्ली में अपने-अपने सहयोगियों की बैठक बुलाई है। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के चंद्रबाबू नायडू और नीतीश किंगमेकर बन सकते हैं क्योंकि बीजेपी एक दशक के बाद गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार हो गई है। जैसा कि द इंडियन एक्सप्रेस ने पहले रिपोर्ट किया था कि टीडीपी और जेडीयू दोनों ने भाजपा से स्पीकर पद की मांग की है।

गौरतलब है कि दोनों पार्टियां पहले भी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुकी हैं। टीडीपी 2019 के लोकसभा चुनावों में यूपीए गठबंधन का हिस्सा थी और 25 में से केवल तीन सीटें जीत पाई थी। कुछ ही समय बाद, उसने गठबंधन छोड़ दिया और 2024 के चुनावों के लिए एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया।

वहीं जदयू शुरू में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा था और नीतीश ने विपक्षी दलों के साथ समझौते पर मुहर लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि जनवरी 2024 में नीतीश एनडीए में चले गए, जिससे बिहार में सरकार बदल गई।

 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव परिणाम 2024नीतीश कुमारतेजस्वी यादवजेडीयूआरजेडीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट